मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज सुबह हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
सागर-बीना मार्ग पर बनहट गांव में हुए इस हादसे में दो घायल हैं।
खुरई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलुवा गांव से किसान भरत लोधी एक लोडिंग वाहन में सब्जी भरकर बेचने के लिए खुरई मंडी जा रहे थे। वे कुछ देर के लिए गांव में खड़े हुए, तभी सागर की ओर से आ रहे बोलेरो वाहन ने पीछे से पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थीं कि टक्कर के बाद पिकअप वाहन पलट गया और वाहन में बैठे भरत लोधी की दबकर मौत हो गई। वहीं माखन पटेल, लखन पटेल और गया प्रसाद पटेल को घायल होने के कारण खुरई सिविल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान माखन पटेल की भी मौत हो गई।
सं गरिमा