आज भोपाल के राज्य पुलिस मुख्यालय में डी जी पी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री डी आर तेनीबार से भेंटकर शिव सेना सीधी जिला प्रमुख विवेक पांडे पर बदले की भावना से की गई जिला बदल की कार्यवाही वा सिटी कोतवाली सीधी पुलिस द्वारा शिवसेनिको पर पुलिस अत्याचार करने वाले एस पी. एडिशन एस पी. कलेक्टर का विधानसभा चुनाव पूर्व जिले से बाहर स्थानांतरण कर दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की गई. ज्ञापन उपरांत शिवसेना प्रांत उप प्रमुख पप्पु तिवारी ने पुलिस मुख्यालय के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य की जिला इकाईया प्रदेश प्रमुख सुनील शर्मा जी के निर्देश पर सीधी जिला प्रशासन व पुलिस की दमनकारी नीतियो का खुलकर विरोध कर रही हैं यदि सीधी के शिवसेनिको को न्याय नहीं मिला तो ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा .
ज्ञापन शिवसेना भोपाल जिला प्रमुख कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में सोपा गया कुलदीप तिवारी ने कहा कि प्रशासन भाजपा के दबाब में कार्य कर रहे ,भाजपा बौखलाई हुई है सीधी में शिवसेना एवं जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय की लोकप्रियता से।वहाँ के सांसद विधायक को डर है कि यदि शिवसेना सीधी से अपने प्रतयाशी उतारती है तो भाजपा का बड़े तौर पर नुकशान हो सकता इसलिए वहां पर प्रशासन शिवसेना के पदाधिकारियों को दबाने का काम कर रही है।झूठे मुकदमे दर्ज विधायक ओर प्रशासन की मिली भगत से करवाये जा रहे है।
ज्ञापन सौंपने वालो में शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता मांगी लाल सैनी, सीधी जिला प्रमुख विवेक पांडे, संजय सैनी, संदीप चौहान आशीष मिश्रा प्रदीप विश्वकर्मा रोहित साहू रंजन मिश्रा शुभम तिवारी आदि शिवसेनिक मौजूद रहे।