भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 40 नेता मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ”स्टार प्रचारक” के रूप में पार्टी के प्रचार अभियान में शामिल होंगे।
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने 40 नेताओं की सूची निर्वाचन आयोग को आज सौंप दी, जो राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव अभियान में शामिल होंगे। इन नेताओं में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी सम्मिलित हैं।
चुनाव अभियान में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, वरिष्ठ नेता शिवप्रकाश, सत्यनारायण जटिया, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, वीरेंद्र कुमार खटीक, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फड़णवीस, हेमंत विस्व शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, एस पी सिंह बघेल, कृष्णपाल गुर्जर, मनोज तिवारी, जयभान सिंह पवैया, हितानंद, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, राजेंद्र शुक्ला, लाल सिंह आर्य, सुश्री कविता पाटीदार, उमाशंकर गुप्ता, गणेश सिंह, गौरीशंकर बिसेन और रामलाल रौतेल शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को है। इन दिनों नामांकनपत्र दाखिले का कार्य चल रहा है, जो 30 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। अगले दिन 31 अक्टूबर को नामांकनपत्रों की जांच होगी और दो नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद विभिन्न दलों का प्रचार अभियान और तेज हो जाएगा।