भोपाल। Owais Mansoori
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राजधानी विश्वकर्मा पूजा के उपल्क्षय में आयोजित होने वाला श्री विश्वकर्मा भगवान पूजन महोत्सव एवं भव्य चल समारोह पूरे उत्साह से मनाया जायेगा। शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के माध्यम से आयोजक संस्था सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के पदाधिकारियों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में विश्वकर्मा समाज की एकजुटता और सामाजिक युवाओं का उत्साह इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक भव्यता की ओर ले जाने हेतु दृण संकल्पित हैं। आयोजन को सफल बनाने और विश्वकर्मा समाज की शत-प्रतिशत सहभागिता हेतु बैठकों का दौरनिरंतर जारी है, बैठकों में सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को अवश्यक जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं।
कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री सहित शामिल होंगे राजनैतिक दलों के दिग्गज
भगवान विश्वकर्मा के अवतार दिवस के उपलक्ष्य में विगत 23 वर्षो से सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के तत्वाधान आयोजित होने वाला भगवान विश्वकर्मा पूजन एवं भव्य चल समारोह राजधानी के प्रतिष्ठित सामाजिक आयोजनों में अपना अहम स्थान रखता है। सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि आयोजन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमल नाथ जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मा. सुरेश पचौरी जी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री मा. विश्वास सारंग जी एवं महापौर मा. श्रीमति मालती राय जी कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहेंगे।
इस के साथ ही पार्षद श्रीमति ममता मनोज विश्वकर्मा, पार्षद श्रीमति रीता जगदीश विश्वकर्मा, पार्षद श्रीमति विनीता विकास सोनी, श्री बी. एल. विश्वकर्मा, श्री बी. आर. विश्वकर्मा, श्री पी.एन. विश्वकर्मा आयोजन के अतिथि रहेंगे। विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के मंच पर पूर्व में भी महामहिम राज्यपाल महोदय, मा. मुख्यमंत्री महोदय, सहित कई राजनैतिक हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं।
चलित झांकियों में कन्याओं का सांस्कृतिक नृत्य होगा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
मुख्य संयोजक विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि श्री विश्वकमी भगवान पूजन महोत्सव एवं भव्य चल समारोह में भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 12 झांकिया कार्यक्रम स्थल अग्रसेन चौक इमामी गेट पहुंचेगी जहां वरिष्ठजनी द्वारा झांकियों का अवलोकन किया जायेगा। प्रथम, दद्वितिय और तृतीय स्थान पाने वाली झाकियों को क्रमश: 11000 7100, 5100 रुपये पारितोषित एवं चांदी की शील्ड से पुरस्कृत किया जायेगा एवं चल समारोह में सम्मिलित होने वाली सभी झांकियों को 2100 रूपये का सांत्वना पुरस्कार से समानित किया जायेगा। विष्णु विश्वकर्मा के अनुसार आयोजन में लगभग 15000 विश्वकर्मा वंशजों की उपस्थिति रहेगी, इसके साथ ही चल समारोह में चलित झांकियों में सामाजिक कन्याओं द्वारा सांस्कृतिक, पारंपरिक नृत्य की मन मोहक प्रस्तुतियां विशेष आकृषण का केन्द्र होंगी।
अन्य समाजों द्वारा अनेक जगह होगा चल समारोह का स्वागत
भव्य चल समारोह के मुख्य संयोजक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि भव्य चल समारोह श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर अग्रसेन चौक से प्रारंभ होकर अपने परंपरागत मार्ग कर्फयू वाली माता मंदिर, सिंधि मार्कट, जनकपुरी, अग्रवाल पुरी भंडार, नादरा बस स्टैंड, धर्म कांटा चौराहा, गणेश मंदिर छोला नाका, केची छोला होते हुए श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर छोला पहुॅचेगा। राधेश्याम विश्वकर्मा के अनुसार हिन्दू संगठनों तथा विभिन्न समाजों द्वारा मंच लगाकर चल समारोह का स्वागत किया जायेगा।
वैदिक रीति रिवाजों से युक्त होंगें धार्मिक अनुष्ठान
श्री विश्वकर्मा भगवान पूजन महोत्सव एवं भव्य चल समारोह के मुख्य संयोजक हरीश शर्मा ने बताया कि आयोजन के दौरान श्री विश्वकर्मा मंदिर अग्रसेन चौक में आयोजित होने वाले सभी अनुष्ठान विद्वानों के नेतृत्व में पूर्णतः वैदिक परंपरानुसार सम्पन्न होंगे। मंदिर में प्रसाद स्वरूप विश्वकर्मा भगवान को शुध्दघी का हलवा अर्पण किया जायेगा। वहीं समिति के प्रदेश सचिव हरीश विश्वकर्मा ने बताया कि श्री विश्वकर्मा भगवान पूजन महोत्सव एवं भव्य चल समारोह पूर्णत: प्लास्टिक मुक्त आयोजन होगा, जिसमें आयोजन की किसी भी सामग्री में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। मुख्य संयोजक हरीश शर्मा एवं प्रदेश सचिव हरीश विश्वकर्मा ने सभी से आयोजन में सम्मिलित होकर सफल बनाने की अपील की।