Owais mansoori
अपनी आवाज की मधुरता से संगीत की दुनिया में लंबे समय तक राज करने वाले गायककार मोहम्मद रफी के पुत्र शाहिद रफी भी उनके पिता के नक्शे कदम पर चलकर संगीत की दुनिया में अपना नाम स्थापित कर रहे हैं…..
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे शाहिद रफी ने संगीत की बदलती दुनिया पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहां कि…. आजकल के दौर में पुराने गाने को रीमिक्स करने का जो चलन चल रहा है,वह बहुत गलत है….
सदाबहार गानों को उसी धुन में रीमिक्स करके चलना बहुत अजीब लगता है… रीमिक्स और ओरिजिनल गाने में जमीन आसमान का अंतर होता है…
शाहिद रफी ने कहा कि आजकल के यूथ को गाने के बोल समझ में नहीं आते हैं,उन्हें सिर्फ बीट समझ में आती है और वह उसी पर झूमने लगते हैं…
लेकिन गाने के बोल का मतलब बहुत कम ही लोग जानते हैं….अगर इंडस्ट्री को रीमिक्स पर ही काम करना है तो उन्हें नया लिरिक्स लिखकर उसका रिमिक्स बनाना चाहिए… वही फिल्म अभिनेत्री ने भी इस अवसर पर अपने अनुभवों को साझा किया….
रिचा सिन्हा, फिल्म अभिनेत्री
शाहिद रफी, सिंगर