मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होना है। चुनाव को लेकर कभी भी निर्वाचन विभाग आदर्श आचार संहिता लगा सकता है। लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है।
एक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास कार्य का लोकार्पण कर रहे हैं तो दूसरे और उनके मंत्री भी अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। भोपाल के वार्ड 41 में लंबे समय से चली आ रही सड़क की मांग का बीते दिनों चिकित्सा शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग ने भूमि पूजन किया था।
उसके बाद से ही विश्वास सारंग क्षेत्र में विरोधियों के निशाने पर हैं। कांग्रेस ने उनके भूमि पूजन पर जमकर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता आसिफ काजी का आरोप है कि 18 सालों विधायक और मंत्री विश्वास सारंग को विकास कार्य की याद नहीं आई और अब जब चुनाव सर पर है तो वह क्षेत्र में विकास कार्य का ढोंग करने आ रहे हैं।