शहर के वार्ड क्रमांक 41 में स्थित बाग फरहत अफजा के मुख्य मार्ग की सड़क निर्माण कार्य का गुरुवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया। इसके साथ ही लाला लाजपतराय कालोनी, बाग- ए-ताहिर के आसपास की सड़क का भी निर्माण कार्य का शुभारंभ भी श्री सारंग ने किया।
इस दौरान श्री सारंग ने भाजपा नेता डॉक्टर रेहान सिद्दीकी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि डा. रेहान हमेशा क्षेत्र की
समस्याओं के लिए तत्पर रहते हैं, वे अक्सर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के साथ ही विकास कार्यों के लिए मुझसे कहते हैं, यही वजह है कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि मुझे इस इलाके से वोट नहीं मिलते, लेकिन मैं जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने
क्षेत्र की जनता से भेदभाव नहीं करता, मेरा फर्ज है कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर रहूं। आपको यह भी भरोसा दिलाता हूं कि आगे भी विकास कार्य निर्वाध रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रहीं वोट देने की बात तो मैं यह आप पर छोड़ता हूं।