30 सितंबर को भोपाल में ग्रैंड इवेंट
‛सनी लियोनी’ और ‛शर्ली सेटिया’ जमाएंगी रंग
4 घंटे का होगा नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट
डीजे ‛सनी लियोनी’ की धुन पर थिरकेंगे म्यूजिक लवर्स
एंकर-भोपाल में इन दिनों सेलेब्रिटीज़ के आने का कल्चर बढ़ता दिख रहा है। इसी कड़ी में 30 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और सिंगर शर्ली सेटिया भोपाल आ रही है।इसको लेकर क्लब ओबेलो में एक पत्रकार वार्ता में इवेंट आर्गेनाइजर मोहित गोगिया ने बताया कि 30 सितंबर को एक ग्रैंड इवेंट होने वाला है जिसमें डीजे सनी लियोनी की बीट्स पर म्यूजिक लवर्स थिरकते नजर आएंगे।
साथ ही बॉलीवुड के फेमस सिंगर शर्ली सेटिया म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी देंगी और यह कार्यक्रम लगभग 4 घंटे तक चलेगा।मोहित ने कहा कि हम भोपाल में सेलेब्रिटीज़ के साथ नवरात्रि में गरबा नाइट्स भी प्लान कर रहे हैं। इसके साथ ही जुबिन नौटियाल के साथ भी एक इवेंट लाइन अप है। हमारे इवेंट्स की अपडेट भी हम जल्दी ही मीडिया को देंगे।
बाइट- मोहित गोगिया (आयोजक)