ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सीरतुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम का एक अज़ीमुश्शान जलसा लक्ष्मी टाकीज़ चौराहे पर रखा गया।जिसमें मेहमाने खुसूसी भोपाल शहर काज़ी जनाब सय्यद मुश्ताक अली नदवी साहब ने शिरकत फरमाई और dr apj अब्दुल कलाम स्कूल और sir syed mission school के बच्चों ने मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम की ज़िंदगी पर उनके अखलाक पर और उनकी सिखाई हुई बातों पर रोशनी डाली।
यह प्रोग्राम स्कूल संचालक औसाफ़ अली बबलू औरजमाते इस्लामी हिन्द हल्का शाहजनाबाद के ताव्वुन से रखा गया।मंच का संचालन इमाम मस्जिद नस्तरन बानो जनाब नियामत उल्लाह साहब नदवी और हाफ़िज़ इमरान साहब ने किया।इस मौके पर शहर काजी साहब का बयान हुआ और दीगर उलामाओं ने भी अपनी तक़रीर पेश की।जमाते इस्लामी हिन्द शाहजनाबाद हल्के के जिम्मेदार जनाब डॉ शाहिद साहब ने भी अपनी तक़रीर पेश की।इस कार्यक्रम के मेहमाने खुसूसी विधायक जनाब आरिफ़ मसूद साहब किसी कारण वश शिरकत नहीं कर पाए लेकिन उनकी दुआएं साथ रहीं।
आखिर में क़ाज़ी ए शहर जनाब सय्यद मुश्ताक अली नदवी साहब ने बच्चों को इनामों से नवाज़ा और उनके मुस्तकबिल के लिए दुआ की।बच्चों को इनाम देने में खुसूसी ताव्वुन जमाते इस्लामी हिन्द, मुखतदिर आज़म ज़ैद, फैज़ान राइन, और इमरान भाई का सहयोग रहा