भोपाल। owais mansoori
ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के चेयरमैन डॉ. औसाफ़ शाहमीरी खुर्रम सा. एवं संयोजक ईद मीलादुन्नबी समारोह के अब्दुल नफीस ने आज संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद स.अ.व. साहिब के पवित्र जन्मदिवस ईद मीलादुन्नबी का शानदार जष्न मनाने की तैयारियों को लेकर शहर के सभी मुसलमानों में जोष-ओ-ख़रोष का माहौल है, ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस बार भी मुसलमानों द्वारा 28 सितम्बर 2023 को ईद मीलादुन्नबी का परंपरागत त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर में चौराहों सहित अनेकों स्थानों पर हरे झण्डे फेहराए जाएंगे और मस्जिदों, दरगाहों खानकाहों, घरों, दुकानों पर चिरागॉ कर रौषनी की जाएगी तथा नियाज़, फातेहा, दरूद ख़्वानी, कुरआन ख़्वानी के बाद तबररूक तक़सीम किया जाएगा।
ईद मीलादुन्नबी का परम्परागत विशाल मुख्य जूलूस 27 सितम्बर 2023 को दोपहर में मंगलवारा चौराहे से रवाना होगा जिसमें देश की अनेक हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा क्योंकि 28 सितम्बर को ही गणेश विसर्जन का चल समारोह होगा और 28 को ही ईद मीलादुन्नबी का जश्न मनाया जाएगा। इस बार गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की गंगा जमनी तहज़ीब के तहत कमेटी ।प्डज्ब् की महत्वपूर्ण बैठक में फैसला किया गया कि शासन प्रशासन तथा गणमान्य नागरिकों के आग्रह को दृष्टिगत रखते हुए इस बार ईद मीलादुन्नबी की पूर्व बेला में 27 सितम्बर को परम्परागत जूलूस निकाला जाएगा तथा 28 सितम्बर को परम्परागत ईद मीलादुन्नबी का जूलूस मनाया जाएगा।
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के कार्यक्रम संयोजक श्री अब्दुल नफीस ने इस संबंध में बताया कि 27 सितम्बर 2023 को ईद मीलादुन्नबी के परम्परागत जूलूस जलसे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य एवं मध्य क्षेत्र के विधायक श्री आरिफ मसूद की सरपरस्ती में जूलूस का नेतृत्व ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीरज़ादा हज़रत डॉ औसाफ़ शाहमीरी खुर्रम करेंगे तथा अनेक हस्तियॉ भी जूलूस में शामिल होंगी।
मुस्लिम क़ौम के खि़दमतगार श्री अब्दुल नफीस ने बताया कि 27 सितम्बर को सुबह से ही मोहल्लों, कॉलोनियों में ईद मीलादुन्नबी का जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा शहर की अनेक मस्जिदों, मदरसों, खानकाहों, दरगाहों, ज़ियारतगाहों, इमामबाड़ों, आस्तानों आदि में ज़िक्रे इलाही, कु़रआन ख़्वानी, दरूद ख़्वानी के परम्परागत कार्यक्रम होंगे। उन्होने बताया कि मोहल्लों में परचमकुषाई करने के बाद मुस्लिम समाज के बुर्ज़ुगों के साथ अखाड़ों के उस्ताद, ख़लीफाओं द्वारा सलामी पेष की जाएगी। सभी उस्तादों एवं ख़लीफाओं का भी जूलूस में मंच पर रंग बिरंगी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाएगा।
उन्होने सभी शहरवासियों से 27 सितम्बर 2023 को दोपहर में मंगलवारा चौराहा पर पहुचकर ईद मीलादुन्नबी के जूलूस मंे शामिल होने की पुर ख़ुलूस अपील की है। उन्होन बताया कि जूलूस का अनेक व्यापारी संगठनों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इस दौरान अखाड़ों के फनकार जूलूस में अपने-अपने कर्तब दिखा कर अपनी प्राचाीन कला का प्रदर्शन भी करेंगे। अनेक स्थानों पर तबररूक भी तक़सीम किया जाएगा।