भोपाल – Owais Mansoori…
अहमदाबाद गुजरात में आयोजित 10 वीं वेस्ट जोन राइफल .पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के आमिल खान ने पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया है। आमिल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जूनियर केटेगरी में 371 पॉइंट लेकर सागर के लिए पहला पदक जीतकर राष्ट्रीय राइफल.पिस्टिल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया,
इसके साथ आमिल ने सीनियर कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त किया, आमिल गोपालगंज सागर के निवासी है। इनके पिता शकील अहमद खान पीएचई में कार्यरत हैं और मां तबस्सुम स्कूल शिक्षिका हैं
आज दिनांक 20/9/2023 को आमिल खान भोपाल मे जावेद मंसूरी के कार्यालय पर पहुंचे जहां ऑल मंसूरी समाज सोसायटी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जावेद मंसूरी ओर कोषाध्यक्ष रहमान खान मंसूरी ने शूटर आमिल खान के खेल की प्रशंसा करते हुए जोर दार सम्मान किया
इस मौके पर समाज सेवी जाहिद मंसूरी ताहिर ख़ान जाबिर भाई हाजी अब्दुल जलील जावेद मकरानी जुबेर खान सलमान खान बाबु खान ओवैस खान शमशेर खान जुनेद मंसूरी के अलावा कई सामाजिक लोग मौजूद रहे सभी ने कमियाबी की दुआए दी