-मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी समाज अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार से पूरी करने की गुहार लगा रहे हैं….विमुक्त घुंमतु एवं अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ के बैनर तले धनगर समाज ने अपनी तीन सूत्रीय मांगो को पूरा करने की मांग की है…. समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि… 2016 में केंद्र सरकार ने एक आदेश पारित किया था,जिसमें साफ उल्लेख है कि..धनगर समाज सहित समाज की उपजातियां को अनुसूचित जन जाति में शामिल कर उसका लाभ दिया जाना चाहिए,लेकिन आज तक भी राज्य सरकार ने समाज को अनुसूचित जन जाति में शामिल नहीं किया है जिससे समाज में गहरा रोष व्याप्त है…..
उन्होंने कहा कि प्रदेश की 230 में से 140 सीटों पर धनगर समाज का अच्छा वर्चस्व है उसके बावजूद समाज के प्रतिनिधियों को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है…. प्रदेश की प्रमुख पार्टियों से समाज राजनीतिक हिस्सेदारी देने की मांग कर रहा है… अगर इस चुनाव में भी राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी जाएगी तो प्रदेश सरकार जन आंदोलन के दिए तैयार रहे… उन्होंने बताया कि…. समाज अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगा चुका है, साथ ही सरकार और विपक्ष के भी कई बडे़ नेताओं ने उनकी मांगों का समर्थन कर शासन को पत्र लिखकर मांगे पूरी करने की मांग का समर्थन किया है….
-शिवम चौधरी,समाजजन