पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने विधानसभा चुनाव 2023 में काँग्रेस के उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पर उठाएं सवाल*
अजीज कुरैशी का बयान-
वर्तमान में उम्मीदवार के नाम रिकमंड करने का जो तरीका अपनाया गया है वह सही नहीं है
पार्टी को पूंजीवादी कब्जे से निकालना है,इसे गरीब की पार्टी बनाना है,हमारा वादा था कि किसान,गरीब,मेहनतकश की सरकार बनाएंगे
*कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम वर्ग को नहीं दिया है कोई प्रतिनिधित्व, न ही उनकी कोई सुन रहा है,कांग्रेस का मुस्लिम वर्ग निराश है*
*कांग्रेसी नेताओं के कथा कराने और कांग्रेस दफ्तर में सुंदरकांड कराने पर बोले-*
व्यक्तिगत स्तर पर कथा कराने पर आपत्ति नहीं है पर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के दफ्तर में इस तरह के आयोजन ठीक नहीं है
*अल्पसंख्यक वर्ग से 15 टिकट दिये जाने चाहिए*
कुरैशी की मांग- विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वर्ग से कम से कम 15 टिकट दिए जाने चाहिए,साथ ही 15 मुस्लिम वर्ग के वरिष्ठ नेताओं को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाएं,10 लोगों को जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएं