* क्राइम ब्रांच कीथाना शरा
ब तस्कर पर कार्यवाही, भोपाल शहर में एक आरोपी से जप्त की 57.6 लीटर अवैध देशी शराब कुल कीमत 25 हजार ।*
❖ भोपाल के कई जगहो पर की जा रही थी शराब की तस्करी ।
❖ थाना क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार ।
❖ आरोपी से जप्त की 57.6 लीटर देशी शराब ।
❖ फरार आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
❖ फरार आरोपी की तलाश जारी हैं
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री अनुरक्ति सबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी एवं उनकी टीम को शहर में अवैध शराब तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।
03.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर सौरभ जाटव निवासी कैची छोला जो पास स्थित श्रीराम कालोनी रेल्वे पटरी के पास कैची छोला शराब बेच रहा है । मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने पर पूर्व से रवाना शुदा टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुचे । वहां श्रीराम नगर कालोनी रेल्वे पटरी के पास बिजली के खम्बे के नीचे एक लडका के आसपास काफी भीड लगी थी । लडके के सामने दो पेटी एवं उसके पीछे 05 और पेटी रखी थी । मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार जिस लडके के सामने शराब की पेटी रखी है एवं एक हाथ में पैसे एक हाथ में मोबाइल लिये खडा है वही सौरभ जाटव है, एवं वही शराब बेच रहा है । बाद हमराह स्टाफ की मदद से सौरभ जाटव की घेराबंदी की किन्तु सौरभ जाटव मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर सकरी गलियों से भाग गया । जिसकी तलाश में उसके पीछे पुलिस टीम के कुछ लोग रवाना हुए । जो थोडी देर बात वापस आये । उनके द्वारा बताया कि सौरभ जाटव पटरियाँ पार कर भाग गया बाद मौके पर मिली 07 देशी शराब की पेटियों को चेक किया जिसमें से 04 सीलबंद पेटी देशी मदिरा मसाला लाल की , 02 शीलबंद पेटी देशी प्लेन शराब की प्रत्येक शीलबंद पेटी में 50-50 शीलबंद क्वाटर है एवं एक खुली हुई पेटी जिसमें कुल 21 सफेद देशी के क्वाटर शीलबंद अवस्था में मिले प्रत्येक क्वाटर में 180 एमएल शराब है जिसमें विध्याचल डिस्टलरीज प्राइवेट लि.लिखा है 04 शीलबंद पेटी जिसमें देशी मदिरा मसाला के क्वाटर है । सभी 07 पेटियों में कुल 57.6 लीटर देशी शराब है जिसकी कुल कीमत करीबन 25000 रूपये होगी । फरार आरोपी सौरभ जाटव की तलाश उसके निवास स्थान एवं सभावित स्थानों पर की गई जो नही मिला । जिसका तस्दीक पंचनामा तैयार कर फरार आरोपी सौरभ जाटव के द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करते पाये जाने से आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से फरार आरोपी सौरभ जाटव के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया व फरार आरोपी की तलाश जारी हैं
*आरोपियों की जानकारी:-*
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता आपराधिक रिकार्ड
01- सौरभ जाटव श्रीराम कालोनी रेल्वे पटरी के पास कैची छोला भोपाल फरार ICJS में अप्राप्त
*सराहनीय भूमिका-* थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि. शिवभानु उनि. मितेश मुजाल्दे सउनि. जुबेर अहमद प्रआर. सुमित शाह,प्रआर.योगेन्द्र पंथी प्रआर. संतोष परिहार,आर.राजेन्द्र राजपूत आर.शिवप्रताप, मआर.मनीषा राठौर मआर. अनुराधा बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।