पुरानी पेंशन, किसानों की कर्ज माफी, पुरानी पैंशन बहाली जैसी योजनानाओं को मिल रहा है जनसमर्थन— बोहत
सिरोंज :- पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पक्के वादों ने जनता का मन जीत लिया है। जिसमें मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना,पुरानी पेंशन बहाली,किसान कर्ज माफी,गैस और बिजली में सब्सिडी सहित कई जन हितेषी राहतों को जोरदार समर्थन मिल रहा है। जिसको लेकर गांव गांव शहर शहर द्वार द्वार पहुंचा जा रहा है। जिसमे योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन फार्म जमा किए जा रहे हैं। सरकार बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के वचनों को तत्काल पूरा किया जाएगा,सभी को राहत और सहयोग दिया जाएगा।
पूर्व विधान सभा कांग्रेस प्रत्यासी सुभाष बोहत एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस की सबका साथ सबका विकास, जन जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है। पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिता कर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का जनादेश जानता द्वारा गया दिया था। लेकिन सत्ता के लोभी भाजपा नेताओं ने जोड़-तोड़ करके जनता के आदेश की अवहेलना कर षडयंत्रों के साथ सरकार बनाई। अन्याय, अत्याचार और अधर्म से बनाई सरकार ने प्रदेश की जनता का जमकर शोषण किया है । लेकिन इस बार कांग्रेस व कमलनाथ के पक्के वादों के साथ जनता का पक्का इरादा है।
25 हजार आवेदनों का लक्ष्य पूरा किया ।
महात्मा गांधी पंचायती राज कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाषिनी बोहत अंबेडकर ने बताया कि कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 40 हजार मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना के फार्म जमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक कुल 25 हजार से अधिक फार्म जमा हो चुके हैं।
जनता का फिर जागा विश्वास ।
सुभाष बोहत और सुभाषिनी बोहत अंबेडकर ने बताया कि जनता का एक बार फिर कांग्रेस के प्रति विश्वास जागा है। इस बार जनता पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार को लाना चाहती है। जिसमें मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना 1500 रुपये, और 500 रूपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री, 200 यूनिट बिजली पर 100 यूनिट की बिजली का भुगतान, किसानों की कर्ज माफी, किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य में वृद्धि, सरकारी कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित पुरानी पेंशन बहाली और अन्य राहत के वादों के प्रति जमकर जनसमर्थन मिल रहा है ।