नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने जमाने के मशहूर रेडियो उद्घोषक अमीन सयानी के निधन पर दु:ख प्रकट किया और उनके निकट संबंधियों तथा प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
शाह ने रेडियो सीलोन से ‘बिनाका गीतमाला’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों को जादुई आवाज के साथ प्रस्तुत करने वाले सायानी के निधन पर अपने शोक संदेश में गृहमंत्री ने कहा, “यह जानकर दुख हुआ कि रेडियो की आवाज़ अमीन सयानी जी अब नहीं रहे। सयानी जी अपने पीछे एक खालीपन छोड़ गई हैं जिसे भरना मुश्किल होगा। उनकी स्वर्णिम विरासत उन्हें अमर बनाती है। उनके निकट और प्रियजनों और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। शांति।”सयानी का आज मुंबई में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया।