भोपाल, मध्यप्रदेश में आज मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया गया।
बैठक के पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्य हुआ है, जिसके लिए प्रधानमंत्री विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ ही श्री रामचंद्र जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का महती कार्य है। इस नाते वे भी बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी न्याय व्यवस्था का सभी सम्मान करते हैं। प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्य प्रबल इच्छा शक्ति का उदाहरण भी है, जो हमारे सामने आया है।