महाराष्ट्र के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार वाहन के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये।
डीसीपी-जोन नौ कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा कि वर्ली से बांद्रा की ओर जा रही इनोवा ने टोल बूथ से करीब 100 मीटर पहले एक मर्सिडीज बेंज और अन्य कारों को टक्कर मार दी। वाहनों की टक्कर से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनमें से तीन को बाद में मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद इनोवा चालक मौके से भाग निकला।
प्रारंभिक सूचना के आधार पर इनोवा के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद सरफराज शेख के रूप में हुई है। आगे की जांच जारी है।