मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में रही हो या नहीं लेकिन कांग्रेस पार्टी की राजधानी में इज्जत बनाए रखने वाले उत्तर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरिफ अकील रहे हैं, आरिफ अकील आरिफ अकील एक बार निर्दलीय तो पांच बार कांग्रेस के बैनर तले उत्तर विधानसभा से विधायक बने मध्य प्रदेश में एक लोते मुस्लिम विधायक का भी लकब आरिफ अकील पर बना रहा और इस बार अपनी विधानसभा सीट से अपने बेटे आतिफ अकील को चुनाव में उतारा है,आरिफ अकील के साथ रहे कांग्रेस के नेता और उनके सगे भाई आमिर अकील इस बार कहीं ना कहीं उत्तर विधानसभा में वोट काटकर बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं जिस पर आरिफ अकील ने कहा यह लोग आस्तीन के सांप थे इनको पहचान में मुझे भूल हुई,
नवेद 121