कांग्रेस प्रत्याशी जनाब आतिफ अकील के समर्थन में दुलीचंद का भाग और आसपास के क्षेत्र एवं बाघ मुंशी हुसैन खान वार्ड क्रमांक 9 के विभिन्न क्षेत्रों एवं गलियों में सगन जनसंपर्क किया गया और कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की गई। सभी लोगों का सहयोग मिला और सभी ने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की सहमति दी।आतिफ अकील लगातार चुनाव में लोकप्रिय होराहे है और जनता के बीच लगातार वोट डालने की अपील कर रहे है